प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जिला मुख्यालय अनूपपुर में पिपरहा के गुदुम बाजा दल ने आदिवासी संस्कृति के साथ किया स्वागत
  
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर में लाडली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज अनूपपुर जिले के आगमन के अवसर पर अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पिपरहा के जनजातीय वर्ग के लोक नृतकों ने परम्परागत रूप से शैला, कर्मा और गुदुम नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में बनाए गए हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक गुदुम नृतक दल द्वारा स्वागत किया गया।