मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा के संबंध में जिपं सीईओ ने जारी किए दिशा निर्देश

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा के संबंध में जिपं सीईओ ने जारी किए दिशा निर्देश
अनूपपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, उप संचालक कृषि कल्याण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जन अभियान परिषद, प्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, अमरकंटक, बिजुरी, पसान, डोला, डूमरकछार बनगवां, बरगवां को पत्र जारी कर कहा है कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत एक से 30 सितंबर 2023 की अवधि में ग्राम स्तर पर एक से 13 अक्टूबर की अवधि में ब्लॉक स्तर पर 22 से 27 अक्टूबर की अवधि में राजधानी स्तर पर तथा 28 से 30 अक्टूबर 2023 की अवधि में राष्ट्रीय स्तर पर अमृत कलश यात्रा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाऐ। मेरी माटी मेरी देश के अंतर्गत 19 सितंबर 2023 को प्रत्येक ग्राम पंचायत में कलश यात्रा का आयोजन किया जाए। जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में घर-घर से मिट्टी या चावल को एकत्रित कर ढोल, नगाड़े, लोक नृत्य, लोकगीत के दलों को सम्मिलित करते हुए स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ समारोह आयोजित किया जाए। इस दौरान जन सामान्य को पंच प्रण शपथ लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाए तथा समस्त कार्यक्रम में मिट्टी एंथम गीत चलाया जाए जो कि अभियान की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। एकत्रित मिट्टी एवं चावल जनपद स्तर पर संग्रहीत करने हेतु भेजा जाए। उन्होंने पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत वार अमृत कलश हेतु एकत्रित मिट्टी एवं चावल को बड़े कलश में संग्रहित कर जनपद मुख्यालय पर मुख्य आयोजन किया जाए एवं स्वतंत्रता वीरो एवं शहीदों को कार्यक्रम में नमन किया जाए। जिसमें एनएसएस नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी हिंदुस्तान एवं भारत स्काउट गाइड, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूहों के सदस्यों सहित शैक्षणिक संस्थानों की सक्रिय भागीदारी के साथ वीरो एवं वीरांगनाओं के सम्मान में महिलाओं का विशेष भागीदारी रहें। उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि अभियान के अंतर्गत उपरोक्त सभी गतिविधियों के वीडियो, छायाचित्र एवं संक्षिप्त विवरण ईमेल- Amritmahotsavbpl.com पर भेजते हुए वेबसाइट- www.indiaat75.mp.gov.in पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें।