एड्स से बचाव के लिए जागरूक होना जरूरी युवाओं ने दीवारों पर नारे लिख लोगों को किया जागरूक
उमरिया-  जिला चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के मेहरा निर्देशन व नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति उमरिया डॉ. मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा एड्स जागरूकता 15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन कर लोगों को ऐड के बारे में जानकारी व बचाव के प्रति जागरूक को प्रेरित कर रहे हैं।नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति उमरिया डॉ. मुकुल तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा एड्स दिवस से आरंभ हुए अभियानों के तहत 15 दिवसीय तक जागरूकता अभियान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां रंगोली, एड्स जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक व आदि कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ऐड के बचाव के प्रति  जागरूक  किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति द्वारा प्रयोग किए गए औजार सुई, ब्लेड के इस्तेमाल करने से भी फैलती है। युवाओं को इसकी जानकारी होना आवश्यक है।  टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि कि हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की कमी है। कहा कि युवा वर्ग शिक्षित नहीं है, इसलिए जानकारी के अभाव में वह बीमारी से बचाव नहीं कर पाते। उन्हें जागरूक करना जरूरी है। वर्तमान समय में युवा वर्ग हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है, इसलिए युवाओं को पहले जागरूक किया जाए, जिससे वह भयानक बीमारी से बच सकें। एड्स बीमारी से सबसे अधिक युवा वर्ग चपेट में आता है। इनको जागरूक करने की सबसे अधिक जरूरत है। दीवारों पर जागरूकता नारे लिखने के दौरान हिमांशू तिवारी,खुशी सेन, लक्ष्मी सिंह ,शिखा बर्मन, एवं सभी उपस्थित रहे।