01 लाख 60 हजार लाडली बहने हुई लाभान्वित

01 लाख 60 हजार लाडली बहने हुई लाभान्वित
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत कलेक्ट्रेट में रविवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की चौथी किश्त की राशि पात्र बहनों के खातों में अंतरित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती चंद्रासेना भिड़े ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले में 01 लाख 60 हजार पात्र बहनों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में ग्वालियर में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत चौथी किश्त अंतरित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया। लाईव प्रसारण को उपस्थित लाड़ली बहनों द्वारा देखा गया।