मुस्कान अभियान” के तहत जनता के खोये हुए लगभग 04 लाख रुपये अनुमानित कीमत के कुल 20 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द 

 

*बांदा-* पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा *“मुस्कान अभियान”* के तहत जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय व साइबर क्राइम पुलिस थाना में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना साइबर क्राइम पुलिस को खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा त्वरित एवं कठिन परिश्रम करते हुए कुल 20 अदद विभिन्न कम्पनियों के एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया । बरामद किए गए कुल मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख रुपये है । बरामद मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर सभी ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।

*बरामदगी-*

▪️20 अदद् एंड्रायड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 04 लाख रुपये)

*बरामद करने वाली टीम-*

1. ओम प्रकाश यादव प्र0नि0 साइबर क्राइम पुलिस थाना

2. क0ऑ0 सौरभ सिंह

3. हे0कां0 सतेन्द्र यादव

4. कां0 हिमांशु वर्मा

5. कां0 अंकित

6. म0कां0 पूजा चौहान