मृतक पूरन राठौड़ के घर पहुंच कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने दी श्रद्धांजलि @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

मृतक पूरन राठौड़ के घर पहुंच कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने दी श्रद्धांजलि
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / जैतहरी वेंकट नगर मार्ग पर जैतहरी परड़िया निवासी पूरन राठौड़ की सड़क दुर्घटना मे 03 फ़रवरी शुक्रवार को मौत हो गई , जैसे ही इस बात की खबर अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह तक पहुंची तो तत्काल रमेश सिंह घटना स्थल पहुंचकर कर, घटना की जानकारी, ली व संबंधित अधिकारी को ट्रक चालक के विरुद्ध कार्यवाही करने व ग्राम पंचायत द्वारा परिवार जनों को तत्काल सहायता प्रदान कराने के लिए प्रयास किये गए, व देर शाम मृतक पूरन राठौड़ के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 फरवरी की शाम को 4:00 बजे पूरन राठौड़ पिता बीरन राठौड़ जो की अपने गाँव से खुटा टोला के सप्ताहिक बाजार पैदल जाते वक्त जैतहरी वेंकट नगर मार्ग पर हाइवा क्र सीजी 10 बी ड़ी 1018 ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपने चपेट मे ले लिए, जिसकी मौके मे मौत हो गई |