मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा पास कर सौरभ मिश्रा बने चिकित्सक 

अनूपपुर/ मेडिकल काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया की परीक्षा को पास  सौरव मिश्रा पिता श्री शशि भूषण मिश्रा बने चिकित्सक अनूपपुर नगर का नाम रोशन किया हम आपको बता देंगे सौरभ मिश्रा अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 9 में निवासरत श्री शशि भूषण मिश्रा जो की राजस्व निरीक्षक के पद पर अनूपपुर जिले में सेवा दे रहे हैं आप उनके सुपुत्र हैं सौरव मिश्रा ने नॉर्दर्न स्टेट मेडिकल कॉलेज रसिया से एमबीबीएस का कोर्स पूरा कर भारतीय चिकित्सा बोर्ड के नियमानुशार विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके अगर भारत में डॉक्टरी करनी है, तो इसके लिए  मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया की परीक्षा पास करनी होती है जिसे उन्होंने पास किया  डॉ सौरभ अब भारत में चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे । उनकी इस कामयाबी का श्रेय वह अपने पिता श्री शशि भूषण मिश्रा जी पूरे परिवार को देते है जिन्होंने हर कदम उनका साथ दिया । उनकी इस कामयाबी  उनके इष्ट मित्रों परिवार जन एवम अनूपपुर जिले के लोगों ने खूब बधाईयां दीं।