मेरी पुत्री डॉक्टर शिवानी ने मुझे एक सफल पिता होने का गौरव दिलाया है ..... व्यवसायिक अजय अग्रवाल

@रिपोर्ट - मुकेश अग्रवाल 


अनूपपुर /जिले के दूरस्थ ब्लॉक पुष्पराजगढ़ आदिवासी अंचल राजेंद्रग्राम की प्रतिष्ठित एवं सफल व्यवसाई अजय अग्रवाल की पुत्री डॉ शिवानी अग्रवाल का रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में एमडी रेडियोलॉजिस्ट के पद पर चयन हुआ है ।
डॉ शिवानी अपने स्कूल के ही दिनों में होनहार छात्रों में से एक थी नीट पीजी में 565 अंक प्राप्त कर जिले का ही नहीं पूरे प्रदेश में भी नाम रोशन किया है ।
डॉ शिवानी के पिता सफल व्यवसाई अजय अग्रवाल जी का कहना है कि यह उपलब्धि मेरा पूरा परिवार ही नहीं पूरा राजेंद्रग्राम के लिए गौरव की बात है ।
लगातार आसपास के अनूपपुर जिले के मेरे कनिष्ठ एवं वरिष्ठ लोगों के बधाई के फोन आ रहे हैं मैं अपने आप को बड़ा ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
मेरे घर में हर्ष के माहौल में व्याप्त है। बड़े ही मार्मिक स्वर में उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री डॉ शिवानी ने मुझे एक सफल पिता होने का गौरव दिलाया है ।
राजेंद्रग्राम एवं अनूपपुर जिले से बधाईओ का ताता लगा हुआ है।