मेरी माटी  देश अंतर्गत शा.महाविद्यालय करंजिया  मे वीरो को किया गया नमन

 

करंजिया / खेल एवं  युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचा‍लित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत वीरो का वंदन (स्वतंत्रता सेनानीयो का सम्मान) कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय करंजिया दिनांक 11/08?2023 को  किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार वासपे ने किया कार्यक्रम में  प्रो दुर्गा सिंह भवेदी द्वारा राजा शंकर शाह, कुँवर  शाह और रघुनाथ शाह का नमन किया और उनकी वीर गाथा से छात्र छात्रओं को अवगत कराया और बताया कि अंग्रेजों के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध शुरू कर दिया. 1857  आते-आते देशभर में अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की ज्वाला भड़क चुकी थी. इसमें राजा शंकर शाह भी बेटे रघुनाथ शाह के साथ शामिल थे और अपनी कविताओं के माध्यम से अंग्रेजों की आलोचना करते थे और जन जागृति लाते थे 18 सितंबर1857 को वह वीर गति को प्राप्त हुए ।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो दुर्गा सिंह भवेदी ने किया NSS स्वयं सेवको ने बढ़ के सहयोग किया कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।