इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में निकली अमृत कलश यात्रा

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में निकली अमृत कलश यात्रा
अमरकंण्टक। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश की मिट्टी और गौरव से वर्तमान पीढ़ी को जोड़ने का अभियान है। अक्षत और मिट्टी घरों से एकत्रित करके अमृत कलश का संयोजन और यात्रा का आयोजन सभी को देश के प्रति गौरव भाव से भरने का काम करेगा। उक्त उद्गार कुलपति प्रो प्रकाश मणि त्रिपाठी जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किया। कुलपति जी ने आगे कहा कि युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रप्रेम और देश पर अपना सर्वस्व निछावर करने वाले शहीदों के प्रति सम्मान का भाव रखें और अपनी ऊर्जा से देश का गौरव बढ़ाने का काम करें। इस अवसर पर श्रीशील मंडल की अध्यक्ष आदरणीया शीला त्रिपाठी ने भी यात्रा के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। तिरंगे के पीछे संगठित पंच अमृत कलश को माथे पर धारण करके पंच प्रण से संकल्पित स्वयंसेवकों ने परिसर में भव्य अमृत कलश यात्रा निकाली। भारत माता की जय के उद्घोष के साथ यात्रा संचालित हुई जिसमें स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने हिस्सेदारी की। यात्रा का संयोजन रासेयो के समन्वयक प्रो राघवेंद्र मिश्रा और कार्यक्रम अधिकारी डा कुमकुम कस्तूरी, डा कीर्ति, डा कुंजबिहारी सुलखिया, डा कृष्णमुरारी सिंह ने किया। यात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए विशेष कार्यधिकारी डॉ विजयनाथ मिश्र और डा वासु चैधरी ने भी सहभागिता की। यात्रा को संयोजित करने में दीपक त्रिपाठी, हरीश विश्वकर्मा, आकाश द्विवेदी, लक्ष्मी, अर्पिता, आजाद मोरे, सुयश श्रीवास्तव, दर्शिका आदि ने सक्रिय योगदान दिया। यात्रा हेतु घर-घर से एकत्रित अक्षत को कलश में जुटाकर अमृत कलश का रूप दिया गया। यात्रा का समापन परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर हुआ।