रेत कंपनी का मैनेजर रिंकू सिंह अवैध उत्खनन का सबसे बड़ा सरगना,रामगोपाल राठौर,संतदास यादव,देवीदीन मानपुर,सीतापुर का रात भर कर रहे दोहन - विजय उरमालिया की कलम से
अनूपपुर - जिला खनिज विभाग की निरंकुशता खनिज माफ़ियायों के साथ साथ रेत कंपनी के मैनेजर की भी बल्ले बल्ले करा दी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेत खदान का ठेका लेने वाली कंपनी ने खदान सरेंडर करने का आवेदन दे दिया है और मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 31 के बाद रेत ठेकेदार अपना कारोबार बंद करने की स्थिति में है और इसका नाजायज फायदा रेत कंपनी का मैनेजर अपने एक खास नवनीत सिंह के साथ मिल कर रामगोपाल राठौर ,संतदास यादव ,देवीदीन के साथ मिलकर मानपुर,बकेली, सीतापुर में रात भर नदियों का चीरहरण कर रहे है कहने को रेत कंपनी के फ्लाइंग स्कॉड दौड़ रही है पर उनके पास भी किन गाड़ियों को नही देखना पूरी डिटेल है नतीजतन कलेक्टर आफिस के पीछे से लेकर पुलिस लाइन के आगे पीछे,कलेक्टर बंगले के सामने तो खनिज विभाग के अगल बगल से रात भर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है और इस अवैध उत्खनन में मैनेजर रिंकू सिंह के संरक्षण में ताबड़तोड़ रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है
कैसे खेल रहा खेल रिंकू सिंह
अगर बीते कल परसों और पिछले 15 दिन की रामगोपाल राठौर गाड़ी नंबर MP65GA1922,संतदास यादव गाड़ी नंबर MP65GA 1971,देवीदीन/शिवकुमार शर्मा MP65GA2171 की etp चेक करेंगे तो लगभग इन गाड़ियों की etp डिंडोरी,शहडोल के नाम से जारी हुई लगभग रात 10:30 के बाद पर अगर इन गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है तो इनके जीपीएस के रिकॉर्ड निकलवाये जायें की ये गाड़ी कब कहाँ थी,और गाड़ी के ड्राइवर की लोकेशन जो नंबर ड्राइवर का दिया हुआ है चूंकि रेत ठेकेदार के मैनेजर द्वारा एक गाड़ी डिंडोरी के नाम से etp जारी कर के लगभग 6 से सात घंटे का टाइम दिया जा रहा है जबकि इस टाइमिंग के दरमियान इन सभी गाड़ियों का लोकेशन आप को अनूपपुर मुख्यालय के आस पास ही दिखाई देगा चूंकि जब हमें जानकारी लगी तो हमने राजेन्द्रग्राम और डिंडोरी में सीसीटीवी खंगाले जहां इस टाइमिंग के दौरान इन गाड़ियों में से कोई गाड़ी डिंडोरी पहुंची ही नही इसके पीछे का जो खेल है उसको आप जानकर हैरान हो जायेंगे मिली जानकारी के मुताबिक रेत कंपनी का मैनेजर रिंकू सिंह डिंडोरी के नाम मे एक  etp जारी कर के गाड़ी को रात भर अवैध उत्खनन और परिवहन की खुली छूट दे रखी है उसके एवज में गाड़ी मालिक बिना etp के अवैध उत्खनन और परिवहन से रिंकू सिंह को पर गाड़ी के हिसाब से दो हजार से पच्चीस सौर रुपये तक दे रहे है और वही सीतापुर,मानपुर,बकेली से भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है,
इस पूरे खेल में कई और लोग शामिल है पर इस पूरे काले कारोबार के मेन किरदार रिंकू सिंह,रामगोपाल,संतदास यादव,देवीदीन है
सबसे बड़ा दुर्भाग्य तो यह है कि जिला खनिज कार्यालय के नाक के नीचे से ये रेत माफिया नदियों का चीरहरण कर रहे है और ये जिम्मेदार विभाग के कौरव सेना की तरह सोन का चीरहरण होते देख रहे है वर्ना मजाल क्या की जिला कलेक्टर खनिज कार्यालय के एक किलोमीटर के दायरे में करोड़ों रुपये की रेत चोरी हो और इनको जानकारी न हो अगर आप को नही दिखाई दे रहा तो चलिए हम आप को दिखाते है कि ये रेत माफिया रात के अंधेरे में किस कदर सोन नदी का चीरहरण कर रहे है और जिम्मेदार मूकदर्शक बने बैठे हुए है,
सीतापुर से लेकर मानपुर,बकेली तक इन दिनों रेत माफिया रिंकू सिंह तथाकथित रेत कंपनी का मैनेजर एवं देवीदीन,रामगोपाल,संतदास यादव लागातर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे है पर जिम्मेदार है कि कुंभकर्णी निद्रा से जागने का नाम ही नही ले रहे