ध्वनि विस्तारक यँत्र लाउडस्पीकर के संबंध में शासन द्वारा जारी आदेशों को लेकर थाने में हुई बैठक
थाना रामनगर में हुई धर्म गुरुओं मौलवी और पुजारी की बैठक
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह एवं एसडीओपी कोतमा  वीरेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को पुलिस थाना रामनगर में थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थल मंदिर एवं मस्जिद के धर्म गुरुओं मौलवी एवं पुजारियों की बैठक का आयोजन किया गया। थाना रामनगर में आयोजित बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश शासन डॉ मोहन यादव जी के निर्देश उपरांत मध्य प्रदेश शासन द्वारा धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित एवं नियम विरुद्ध उपयोग पर नियंत्रण हेतु जारी निर्देश बताए गए । बैठक में थाना प्रभारी रामनगर टी. आई. अरविंद जैन ने थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में ध्वनि विस्तार का यंत्रों लाउडस्पीकर के बेजा इस्तेमाल रोकने के संबंध में मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश वाले परिपत्र से सभी को अवगत कराया गया। बैठक में नूरी मस्जिद राजनगर के हाजी शमसुद्दीन, इमरान खान, रामनगर मस्जिद के जमालुद्दीन एवं मोहम्मद जन्नतब, शंकर मंदिर न्यू राज नगर से माखनलाल गौराहा , हनुमान मंदिर काली मंदिर के रामचंद्र दास , शनि मंदिर से शिव शंकर शर्मा , शिव मंदिर शांति नगर से पंडित देवेंद्र कुमार मिश्रा, जलेश्वर मंदिर सुभाष नगर से श्री ध्रुव मिश्रा , राधा कृष्ण मंदिर राजनगर से मोहन सिंह , नगर परिषद बनगांव से धनंजय यादव एवं अखंड प्रताप सिंह उपस्थित हुए। सभी धर्म गुरुओं ने स्वंम की सहमति से मध्य प्रदेश शासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंध में जारी निर्देशों का पालन किए जाने हेतु सहमति प्रदान की । बैठक का असर भी सामने आया नूरी मस्जिद राजनगर के प्रबंधकों ने अपने स्वयं की सहमति से मस्जिद की मीनार पर लगे हुए चार लाउडस्पीकर चोंगा हटाए।