रिमझिम बारिश से लहलहाने लगीं फसलें,किसानों के चेहरे खिले - रिपोर्ट अजय यादव बांदा

रिमझिम बारिश से लहलहाने लगीं फसलें,किसानों के चेहरे खिले
रिपोर्ट अजय यादव बांदा
बदौसा - मौसम के बदले मिज़ाज से किसानों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। बारिश होने से हताश किसानों को काफ़ी राहत मिली है । मौसम विभाग अभी और बारिश की संभावना जता रहा है। किसानों का कहना है कि यदि अच्छी बारिश होती है तो फसलों के लिए संजीवनी मिल जाएगी। बारिश न होने के चलते सूखे जैसे हालात नज़र आने लगे थे। खेतों में खरीफ की फसल पानी के इंतजार में सूख रही थी। धान की खेती करने वाले किसान जहां पानी की आस लगाए हुए थे। वहीं ज्वार, बाजरा व दलहनी फसलों की खेती करने वाले किसानों को भी शिद्दत से पानी की जरूरत थी। लेकिन पानी नहीं बरस रहा था। किसानों की मुसीबतें बढ़ती जा रही थीं। लेकिन पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। जिससे किसानों की काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। किसान सगीर खान का कहना है कि बारिश फसल के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है। यदि अच्छी बारिश होती है तो पैदावार भी अच्छी होने की उम्मीद है। नही तो लागत निकालना मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि जिले का मिनी पाठा कहा जाने वाला बदौसा - फतेहगंज क्षेत्र की अधिकतर भूमि प्रकृति आधारित बारिश पर ही निर्भर है। पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां सूख रही फसलों को संजीवनी मिल गयी है। वहीं किसानों के निराश चेहरे पर मुस्कुराहट तैर रही है जिससे चेहरे एकबार फिर खिल उठे हैं।