म.प्र. जन अभियान परिषद के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में नवांकुर संस्था कोलमी की सहभागिता

म.प्र. जन अभियान परिषद के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में नवांकुर संस्था कोलमी की सहभागिता
अनुपपुर। जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवां पश्चिमी में आज दिनांक 18 जनवरी 2024 को जन अभियान के मार्गदर्शन में सेक्टर क्रमांक 05 फुनगा के ग्राम पंचायत धनगवां पश्चिमी में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान के अंतर्गत विशाल कलश शोभा यात्रा की रैली निकली गई और जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया गांव के सभी घरों में पीला चावल देते हुए सभी भाई बहनों को आगामी 22 जनवरी को घर में दीपावली महोत्सव जैसे आयोजन करने के लिए निवेदन किया गया साथ ही सामूहिक स्वच्छता अभियान किया गया और भजन गायन का भी कार्यक्रम भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच संजय कुमार कोल, सचिव सुरेश कोल, अवधेश पटेल, राजकुमार कोल मोबिलाइजर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य, कृष्ण कुमार पटेल, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राम सजीवन पटेल, राजेंद्र प्रसाद पटेल, संदीप कुमार नापित, अशोक पटेल, विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, समूह के बहने, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड जैतहरी के परामर्श दाता महेश प्रसाद नापित, नवांकुर संस्था के कैलाश प्रसाद गोस्वामी, एमएसडब्ल्यू संतोष कुमार केवट, भाग्यवती प्रजापति, किरण सिंह, बीएसडब्ल्यू आनंद कुमार गौतम, रोशनी पटेल दिव्या गर्ग एवं गांव के नागरिक छात्र, छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया, कलश शोभायात्रा के बाद विद्यालय प्रांगण में छात्राओं एवं महिलाओं के बीच में भजन गायन का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता महेश प्रसाद नापित द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में एमएसडब्ल्यू के छात्र संतोष कुमार केवट द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया यह कार्यकम सम्माननीय जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडेय जी के निर्देशन में एवम् ब्लाक समन्वयक फत्ते सिंह केमार्ग दर्शन में किया गया।