यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान हेलमेट-सीट बेल्ट लगाने लगाने वाले का गुलाब का फूल देकर किया सम्मान
अनूपपुर। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात विभाग ने लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी। इस दौरान यातायात प्रभारी ने हेलमेट लगाने पर दोपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मान किया। यातायात प्रभारी विनोद दुबे ने टीम के साथ आज अंडर ब्रिज के पास चेकिंग अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने हेलमेट लगाने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मान किया। और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने पर भी गुलाब का फूल देकर सम्मान किया। इस दौरान हेलमेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों से भी गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने की अपील की। यातायात प्रभारी विनोद दुबे ने बताया कि आज चेकिंग के दौरान नगर वासियों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। उन्होंने कहा कि गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों का सम्मान किया गया।