अनूपपुर में वाहनों की जांच यातायात व परिवहन
विभाग के अमले ने गाड़ियों पर परमिट और फिटनेस की एक्सपायरी डेट लिखवाई

अनूपपुर। यातायात और परिवहन विभाग के अमले ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई की। दोनों विभागों ने मिलकर बस, ऑटो में फिटनेस परमिट आदि की जांच की गई। वाहनों में दस्तावेज नहीं मिलने पर चालान भी कटा गया। गाड़ियों पर परमिट और फिटनेस की एक्सपायरी डेट भी लिखवाई। गुना में हुए हादसे के बाद अनूपपुर परिवहन विभाग भी वाहनों की जांच कर रहा है। अनूपपुर के अंडरब्रिज के पास बस, ऑटो के फिटनेस और परमिट की जांच की। मौके पर फिटनेस, बीमा, परमिट की जानकारी बस व ऑटो पर लिखवाई। यह हिदायत भी दी कि समय खत्म होने के पहले ही फिटनेस, बीमा, परमिट को रिन्यू करलें। ऐसा नहीं करने पर चालान बनाएंगे।