बस स्टैंड कोतमा में अराजकता का माहौल व्याप्त,जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन मौन

*खड़े रहते हैं सैकड़ों बेपरवाह वाहन, बस स्टैंड में खुले आम होता है जुआ,सट्टा, यात्री प्रतीक्षालय बना मदिरालय*

अनूपपुर-  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंसूबे पर अनूपपुर जिले के अनुविभाग कोतमा के अधिकारी किस तरह से पानी फेर रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण कोतमा के बस स्टैंड केसवाही तिराहा में देखने को मिल रहा है, बस स्टैंड कोतमा अराजकता एवं आसमाजिक तत्वों का जमावड़े का केंद्र बन गया है यहां के बस स्टैंड में सुबह 6 बजे से लेकर अर्धरात्रि तक गांजा,शराब, जुआड़ियो का अड्डा बन गया है। बताया गया है कि बस स्टैंड कोतमा में लगभग 50 से अधिक बसें बेपरवाह खड़ी होती हैं यहां के बस एजेंट आपस में लड़ाई कर एक दूसरे की कॉम्पटीशन में बसों को आगे पीछे एडा़ बेड़ा, खड़ी कराकर यात्रियों के साथ-साथ अन्य आवाजाही करने वाले लोगों को परेशान करते हैं इतना ही नहीं बस स्टैंड कोतमा में ठेला, ऑटो, पिकअप चालक भी बेपरवाह खड़े होकर आवाजाही अवरुद्ध करते हैं। जानकारी मिली है कि बस स्टैंड कोतमा के कई दुकानों में दिन-रात जुआ का कारोबार चल रहा है सूर्य ढलते ही यात्री प्रतीक्षालय में खुले आम लोग शराब पीकर एक दूसरे को गाली गलौज करते रहते हैं। जिसके चलते आमजन का जीना दुर्लभ हो गया है जबकि बस स्टैंड कोतमा के समीप गणेश मंदिर एवं गौरीशंकर मंदिर है इनके हुरदंगबाजी के चलते श्रद्धालु मंदिरों में आना-जाना बंद कर दिए हैं साथ ही  पुराने नगर पालिका परिषद को तोड़कर भवन का निर्माण कराया जा रहा है उस भवन निर्माण के लिए ठेकेदार ने मुख्य मार्ग बंद कर दिया है जिसके चलते अस्पताल, नगर पालिका, बिजली ऑफिस, छात्रावास, विद्यालय के आने जाने वाले हजारों छात्रों एवं अन्य लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर बस स्टैंड में ठेला ऑटो बस की धमा चौकड़ी दूसरी और ठेकेदार ने मुख्य मार्ग में भवन निर्माण का  सामान रखकर रास्ता  बंद कर दिया है। यात्रियों ने बताया कि बस स्टैंड में बने यात्री प्रतीक्षालय में खुले आम शराबियों द्वारा गाली गलौज मारपीट किया जाता है जिसके चलते वहां बैठकर 10 मिनट समय व्यतीत कर लेना मुश्किल हो जाता है इतना ही नहीं भवन निर्माण के ठेकेदार ने मुख्य मार्ग बंद कर दिया है जिसके चलते यात्री सुलभ काम्पलेक्स तक नहीं पहुंच पाते जबकि इस गंभीर विषय की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष अजय शराफ, सीएमओ, नपा उपाध्यक्ष एवं थाना प्रभारी को है फिर भी बस स्टैंड कोतमा पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा ।लोगों ने कलेक्टर आशीष वशिष्ठ,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, एसडीएम कोतमा, तहसीलदार कोतमा, एसपी, थाना प्रभारी से मांग किए हैं कि बस स्टैंड कोतमा की व्यवस्था सही तरीके से किया जाए जिसके चलते यात्रियों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।