बाघ के हमले से युवक की मौत

बाघ के हमले से युवक की मौत
उमरिया - क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व ने बताया कि नत्थू पिता देवीदीन पाल निवासी झाल जंगल क्षेत्र में महुआ संग्रहण करने हेतु गए थे, जब काफी समय पष्चात भी घर नही लौटे तो संबंधित व्यक्ति की तालाष शुरू की गई । खोजबीन करने पर नत्थू पाल का शव वन परिक्षेत्र पनपथा बफर की बीट झाल के कंपार्टमेंट पीएफ - 637 जंगल क्षेत्र में पाया गया। उन्होंने बताया कि शव के आस पास बाघ की मौजूदगी के साक्ष्य पाए गए है जिससे प्रारंभिक रूप से प्रतीत होता है कि संबंधित व्यक्ति की मृत्यु बाघ द्वारा किए गए हमले से हुई है। मौके पर वन विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे एवं आवष्यक कार्यवाही की की गई।