युवा अपनी ऊर्जा को लक्ष्य प्राप्ति में लगाएं: बीके जानकी दीदी, युवा प्रभाग की ओर से युवा दिवस पर सेमीनार का आयोजन

मुंगावली। ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र के युवा प्रभाग द्वारा युवा दिवस पर श्रीकृष्णा सीनियर सेकंडरी स्कूल में सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें शहर के 60 से अधिक प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान किया गया। सेमीनार में युवा प्रभाग की बीना क्षेत्र की समन्वयक बीके जानकी दीदी ने कहा कि युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद जी का जीवन प्रेरक और मार्गदर्शक है। स्वामीजी ने युवाओं में जागृति लाने के लिए भारतवर्ष में यात्रा की। वह कहते थे कि युवा में वह शक्ति और सामर्थ्य है कि वह कुछ भी कर सकता है। युवाओं को अपने जीवन की ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगाना चाहिए। 
उन्होंने युवाओं को एक्सरसाइज कराते हुए कहा कि अपने आप को सकारात्मक विचार देकर मन बुद्धि को स्वस्थ बनाएं। बीच-बीच में समय निकालकर स्वयं को साक्षी भाव से देखें। गहरी सांस लें और शांति की अनुभूति करें। महसूस करें कि अंदर से नकारात्मकता, चिंता, आवेश  बाहर निकल रहा है। स्वामीजी कहते थे कि तुम्हें कोई और बचाने नहीं आएगा। अपनी मदद खुद करो। यह विचार हमें यह समझाता है कि जीवन की हर कठिनाई को पार करने के लिए आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता ही कुंजी है।
सपने देखो और उन्हें साकार करो। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को बड़े सपने देखने और उनके लिए प्रयास करने की प्रेरणा दी। उनका मानना था कि यदि आप अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, तो उसके लिए कठोर मेहनत और अटूट संकल्प की आवश्यकता है। 

*खुद को ज्ञान से संपन्न बनाएं-*

बीके जानकी दीदी ने कहा कि युवा खुद को ज्ञान से संपन्न बनाएं। ज्ञान एक शक्ति है, पावर है। जीवन के हर क्षेत्र में हमें ज्ञान की जरूरत होती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पढ़े और ज्ञान अर्जित करें। साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक रूप से भी स्वस्थ होना जरूरी है। सदा समाज को देने का भाव हो। प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का भाव हो। प्रकृति हमें सिखाती है कि हमें सदा निस्वार्थ भाव से सबको बिना भेदभाव के देना है। स्वामीजी ने भी जीवनभर आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार-प्रसार किया। लोगों की चेतना को जागृत किया। जब हम शुभ, सकारात्मक चिंतन करेंगे मन और बुद्धि को अच्छा भोजन देंगे तो हमारा व्यक्तित्व विकास होगा। बीके रिया बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से गहन शांति की अनुभूति कराई और आभार व्यक्त किया। 
 अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य विशाल भार्गव, दांगी क्षत्रिय समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष रामराज दागी, श्रीकृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक धर्म सिंह यादव, निरपाल यादव, प्राचार्य अर्चना यादव, राजदीप अग्रवाल, नटवर गोस्वामी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर शहर के 60 से अधिक युवाओं का सम्मान किया गया।