युवा दिवस साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न

युवा दिवस साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न
उमरिया- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र जिला उमरिया के जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह व लेखापाल देवेंदर द्विवेदी के निर्देशन व मार्गदर्शन पर 12 जनवरी से शुभारंभ हुआ साप्ताहिक कार्यक्रम का 19 जनवरी को ग्राम पंचायत गौरइया के सामुदायिक भवन में मुख्य अतिथि के रूप में पाली नगर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पंडित प्रकाश पालीवाल, पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी,सरपंच संतोष मानिकपुर, विद्यालय शिक्षक भगवती सोनी, सीमा सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राम नरेश तिवारी की उपस्थिति में संस्कृत कार्यक्रम,गीत,कविता, संपन्न हुआ। उपस्थित विद्यार्थियों ने पूरी ऊर्जा के साथ अपनी प्रतिभा के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी के विषय व संस्कृति कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की कार्यक्रम के समापन में उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एक्स नेशनल यूथ वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी के द्वारा किया गया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पंडित प्रकाश पालीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी देश युवा शक्ति के बल पर ही आगे बढ़ सकता है। वहां के युवाओं की जैसी सोच होगी, वैसा ही देश बनेगा। स्वामी विवेकानंद ने 39 वर्ष की अल्पायु में न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय सभ्यता व संस्कृति के आदर्शों को प्रतिस्थापित किया। वे धर्म को वास्तविक अर्थों में परिभाषित किए तथा भारत मां को आजाद कराने की प्रतिबद्धता को सबसे बड़ा धर्म बताया। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग पूछ बैठते हैं की इस देश ने हमें क्या दिया ? जबकि स्वयं से पूछना चाहिए कि हमने अपने देश को क्या दियाघ् अब वक्त आ गया है की माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए युवा शक्ति आगे आए और 2047 मे भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाकर ही दम ले। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा की जब ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां एकत्रित होती है तो कोई महामानव इस धरती पर अवतरित होता है। उसी में से एक स्वामी विवेकानंद है। उठो, जागो और तब तक आगे बढ़ते रहो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए, जैसे विचार देकर पूरे विश्व को संदेश देने वाले स्वामी विवेकानंद ही थे प दुनिया में जो भी महापुरुष पैदा होते है उन्हे लोक जीवन की कठिन परीक्षा देनी ही पड़ती है। एक्स नेशनल यूथ वालंटियर हिमांशु तिवारी ने कहां की युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है युवाओं के कंधे पर ही 2047 की विकसित भारत बनाने का दायित्व है। इस दौरान एक्स नेशनल यूथ वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी,ख़ुशी सेन,अमृता सिंह,सौरव पाण्डेय, रिया सिंह राजपूत, संजना सिंह, प्रतिभागी महिमा सिंह रानी कॉल पिंकी केवट प्रीति केवट रेनू केवट महक सिंह शीतल यादव सौरभ पानी का गौरव पनिका प्रीति प्रिया नंदिनी केवत एवं सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने देश भक्ति गीत गाकर युवाओं को देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया।