*युवा मंथन के अंतर्गत जी–20 समिट का शासकीय महाविद्यालय कोतमा में आयोजन*

कोतमा / शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय  कोतमा मे 28 अगस्त को युवा मंथन के अंतर्गत जी 20 समिट का आयोजन प्राचार्य डॉ. विनय कुमार सोनवानी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का सुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया जिसमे जी 20 समिट में देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे महाविद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा गायन कविता आदि की प्रस्तुति दी गई । इसके पश्चात क्रायक्रम के संयोजक डॉ.गिरेंद्र शर्मा द्वारा जी20 समिट की रूपरेखा सभी समक्ष प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात जी20 समिट का प्रथम सत्र का आयोजन प्रारंभ किया गया जिसमे देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्रों ने *विषय जलवायु परिवर्तन* पर 3 मिनट अपने विचार रखे इसके बाद विषय वस्तु से संबंधित क्विज का आयोजन किया इसके साथ विषय जलवायु परिवर्तन पर गहन विचार सत्र रखा गया जिसमे प्रमुख बिंदुओं को उजागर किया गया जिससे भविष्य में जलवायु परिवर्तन को कैसे कम किया जाए पर देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्रों ने बिंदूवार अपनी बात रखी और अंत में सभी बिंदुओं को घोषणा पत्र देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्रों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया एवम घोषणा पत्र में शामिल बिंदुओं का वाचन ब्राजील का प्रनिधित्व कर रही छात्रा तृप्ति पांडे द्वारा किया साथ ही सभी प्रतिनिधियो को कार्यक्रम समापन उपरांत सहभागिता प्रमाण पत्र का वितरण वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक प्रो. बोस्को लकड़ा एवम प्राचार्य डॉ.विनय कुमार सोनवानी द्वारा दिया साथ ही आज जी 20 समिट में विजेता की घोषणा प्राचार्य द्वारा किया।
कार्यक्रम में जूरी की भूमिका श्री बादल राय,मोहम्मद मोबीन एवम डॉ.अनिता तिवारी द्वारा संपादन किया गया ।छात्रों का पंजीकरण संबंधी कार्यवाही डॉ.आकांक्षा पांडेय द्वारा संपादित किया गया एवम मंच का संचालन प्रो राकेश कुमार पवार द्वारा किया गया।कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन में प्रो श्रीकांत मिश्रा,प्रो.राजेश कुमार वरकड़े,प्रो.जबेडियस लकड़ा, डॉ.प्रवीण कुमार यादव, डॉ.राज कुमार रैदास एवम ममतेश पवार ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला