मंत्री की गृह विधानसभा का मंडल अध्यक्ष गाली बाज नेता पर भाजपा कब करेगी कार्यवाही ?- विजय उरमलिया की कलम से

मंत्री की गृह विधानसभा का मंडल अध्यक्ष गाली बाज नेता पर भाजपा कब करेगी कार्यवाही ?
अनूपपुर - भाजपा कहते है संगठन में उन लोगों को तरजीह देती है जिनका सामाजिक आचरण समाज हित मे हो पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अटल व्योहार का व्योहार कदाचरण की सारी सरहदें लांघने वाले उन नेताओं में सुमार है जो रात होते ही नशे की बेंडियों में जकड़ लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का आदि है दुर्भाग्यपूर्ण तो यह है यह गाली बाज नेता अटल व्योहार उस क्षेत्र का मंडल अध्यक्ष है जहां से विधायक दिलीप जायसवाल है और सरकार में मंत्री पद के साथ जिले का प्रतिनिधत्व करते है और उनकी विधानसभा में ऐसे नेताओं की संगठन में मौजूदगी दुर्भाग्यपूर्ण है जो आम आदमी को कीड़ा मकोड़ा समझते हुए हर वक्त मसल देने की चाहत रखता हो और उसकी यह मंशा न तो पार्टी हित मे कही जा सकती है और न संगठन के हित में पूरे मामले में 48 घंटे का समय बीतने जा रहा है पर न तो युवामोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि राठौर की तरफ से कोई कार्यवाही की गई और न ही भाजपा संगठन की तरफ से जबकि हमारे सूत्र बताते है कि इस पूरी घटना में मंत्री दिलीप जायसवाल युवा मोर्चे के मंडल अध्यक्ष अटल व्योहार की कार्यप्रणाली से बिल्कुल न खुश है और संगठन में ऐसे लोगों की मौजूदगी से पार्टी को नुकसान होता है उनको पता है इसलिए वो इसके बिल्कुल भी पक्षधर नही है कि ऐसे लोगों की संगठन में मौजूदगी हो पर यह देखना लाजमी होगा कि आखिर कब तक इन साहब पर कार्यवाही कर भाजपा जो कहती है वो करती है बात को सही साबित करती है देखना लाजमी होगा और हमारे पुख्ता सूत्र बताते है अटल व्योहार पर कार्यवाही जल्द हो सकती है जिसका इंतजार न केवल संगठन में मौजूद अच्छे लोगों को है बल्कि उन लोगों को भी है जो भाजपा के समर्थक है और पार्टी की छवि के बारे में सोचते है