कैंपस एंबेसडर ने युवाओं को मतदान के लिए किया जागरूक
युवा शक्ति के तीन हैं काम, शिक्षा, सेवा और मतदान
अनूपपुर।
मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान 17 नवंबर को होना है। मतदान में हर मतदाता अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करे, इसके लिए जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस वाटे के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व कैंपस एम्बेसडर मोहन सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व निर्वाचन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 17 नवंबर को मतदान करने अवश्य जाएं एवं अपने आस पड़ोस और रिश्तेदारों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करे। उन्होने कहा कि युवा शक्ति के तीन हैं काम, शिक्षा, सेवा और मतदान, लोकतंत्र की हिस्सेदारी हम सबकी है जिम्मेदारी, मतदान करना आपका अधिकार है एवं जिम्मेदारी है। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के अधिकारीयों ने भी युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन जो की 17 नवंबर 2023 को होना है उसमें आप सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले एवं निष्पक्ष मतदान में अपनी भूमिका निभाये। क्योंकि देश के निर्माण में हमारा मत महत्वपूर्ण है, जो हमारी सहभागिता को सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही कार्यक्रम के अंत में कैंपस एंबेसेडर द्वारा शत-प्रतिशत मतदान व मतदान करने संबंधी शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल अधिकारी विरेन्द्र पटेल, सहायक प्राध्यापक डॉ. जितेन्द्र सिंह धुर्वे, बृजेश द्विवेदी, डॉ. शोभा तिवारी एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।