यूथ कांग्रेस अमरकंटक के पदाधिकारियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, दिया धर्म का संदेश

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला

अमरकंटक /  मा नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आज राम नवमी के पावन अवसर पर यूथ कांग्रेस अमरकंटक के पदाधिकारियों द्वारा मा नर्मदा जी के मंदिर मे (राम मंदिर) में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी का भजन कर हनुमान चालीसा का पाठ किये एवं यूवा पीढ़ी को धर्म के प्रति जागरूक होने का संदेश दिये इस शुभ अवसर पर उपस्थित यूवा कांग्रेस के पदाधिकारी अध्यक्ष बिरू तंबोली विनायक द्विवेदी,रवि परस्ते, गोविन्दा भूवनेश्वर सोनवानी, गोपी, लाला उइके,शुभम पाठक, एवं समस्त यूवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही यूवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सुंदर काण्ड, एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास एवं क्षेत्र की जनता जनार्दन के सुख समृद्धि एवं विश्व शांति के लिए प्रार्थना किये |