यूथ महापंचायत में अंकुर अभियान कार्यक्रम के युवा प्रतिभागियों को भौतिक रूप से सम्मिलित करानंे के निर्देष
यूथ महापंचायत में अंकुर अभियान कार्यक्रम के युवा प्रतिभागियों को भौतिक रूप से सम्मिलित करानंे के निर्देष
उमरिया - उप निदेषक मप्र जन अभियान परिषद ने बताया कि प्रत्येक जिले से एक एक कुल 51 युवा अचीवर्स की सहभागिता युवा समागम कार्यक्रम में कराई गई हैं। समस्त 51 युवा अचीवर्स की सहभागिता 23 मार्च को आयोजित होने वाले यूथ महा पंचायत कार्यक्रम में करायें जानें के निर्देष दिए गए है।