अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण आपूर्ति बंद होने के के कगार पर
चचाई/अनूपपुर। यूनाइटेड फॉर्म फॉर पावर इम्प्लाइज इंजीनियर, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ एवं पावर इंजीनियर एवं इंप्लाइज एसोसिएशन के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिवस आज अमरकंटक ताप विद्युत गृह सिंचाई में स्थिति गंभीर स्वरूप ले चुकी। यहां दिनांक 5 अक्टूबर 2023 से पाली ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारी जिनकी रिलीविंग नहीं हो पाई है, में से कुछ को गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण जिला चिकित्सालय अनुपपुर में जांच हेतु भर्ती कराया गया। इसमें सर्वप्रथम भी मनीष कुमार शुक्ला संयंत्र सहायक की स्थिति गंभीर होने के कारण सर्वप्रथम उचाई के स्थानीय अस्पताल में जांच उपरांत अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पाली प्रभारी आशीष कृष्णा कार्यपालन अभियंता की भी गंभीर स्थिति को देखते हुए पानी से रिलीफ कर दिया गया है। अभी भी लगातार 48 घंटे से अधिक कार्यरत कर्मचारी मंत्र के अंदर रुके हुए है जिन्हें बाहर निकालने की अनुमति नहीं दी जा रही है उसके परिजनों में उनके स्वास्थ्य की चिंता के चलते रोल व्याप्त है जो किसी भी समय विकृत एवं विकराल रूप ले सकता है। पावर इंजीनियर एवं एम्पलाई संगठन के क्षेत्रीय सचिव मनीष दलतानी का कहना है की यदि किसी भी कर्मचारी अधिकारी कि अनुचित दुर्दशा हुई तो स्थानीय प्रबंधन पूर्णता जिम्मेदार होगा। अभियंता संघ की क्षेत्रीय कार्यकारिणी के सचिव अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि उच्च कार्यालय एवं ऊर्जा विभाग की तरफ से प्रारंभ की गई अनुसात्मक कार्रवाई की धमकी के अनुसार यदि कार्रवाई की जाती है तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं संपूर्ण मध्य प्रदेश ब्लैकआउट की स्थिति में पहुंच सकता है इसीलिए टकराव का रास्ता छोड़ते हुए प्रबंधन से अनुरोध है की बातचीत से जल्द से जल्द निकल जाए।