उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने तपस्वी बाबा कल्याण दास जी से उनके शिविर प्रयागराज में की मुलाकात ,कल्याण बाबा ने महंत योगी आदित्यनाथ जी को अमरकंटक आने का दिया आमंत्रण - उन्होंने किया स्वीकार ,, रिपोर्ट / श्रवण उपाध्याय
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने तपस्वी बाबा कल्याण दास जी से उनके शिविर प्रयागराज में की मुलाकात ,कल्याण बाबा ने महंत योगी आदित्यनाथ जी को अमरकंटक आने का दिया आमंत्रण - उन्होंने किया स्वीकार
अमरकंटक / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी महराज ने महाकुम्भ के पावन अवसर पर माघ कृष्ण एकादशी पर प्रयागराज संगम तट के सेक्टर 19 में उदासीन अखाड़ा के लगे शिविर में मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के संत परम तपस्वी वीतराग बाबा कल्याण दास जी महाराज से सौजन्य भेट मुलाकात की । महंत योगी आदित्यनाथ जी एवं बाबा कल्याण दास जी महाराज की दोपहर सवा एक बजे से सवा दो बजे तक की लागतार एक घंटे की मुलाकात हुई । इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ महराज जी ने बाबा कल्याण दास जी महराज का शाल , श्रीफल और फल की टोकरी , पुष्प गुच्छ से आत्मीय सम्मान किया तथा इस पावन पुनीत अवसर पर तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज ने भी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महंत योगी आदित्यनाथ महाराज जी को परंपरागत तरीके से शाल , श्रीफल अंग वस्त्र , पुष्प गुच्छ एवं महाकुम्भ का प्रतीक चिन्ह देकर हृदया गम्य स्वागत अभिनंदन किया ।
एक घंटे के संक्षिप्त मेल मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री महोदय ने महाकुंभ बहुत ही अच्छे ढंग से पूर्ण हो जाए इसका आशीर्वाद मांगा । तपस्वी बाबा कल्याण दास जी ने कहा कि राम जी की कृपा तथा भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से सब कुछ अच्छा होगा । महाकुंभ प्रयागराज में शासन द्वारा की गई व्यवस्था के संबंध में योगी आदित्यनाथ जी ने पूछा तो बाबा कल्याण दास जी महाराज ने शासन के कार्यों की सराहना की । बाबा जी ने कहा कि अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं । सब ठीक है ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने परम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज को राम जन्मभूमि अयोध्या आने का आमंत्रण दिया जिसे बाबा जी ने सहर्ष स्वीकार किया । इसी क्रम में उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक के संत बाबा कल्याण दास जी महाराज ने भी महंत योगी आदित्यनाथ जी को अमरकंटक आने का निमंत्रण दिया है जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर उन्होंने आश्वासन दिया जब भी आश्रम में कार्यक्रम होगा मैं अवश्य आऊंगा ।