कब है हरतालिका तीज? जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि व महत्व ज्योतिषाचार्य पंडित अखिलेश त्रिपाठी जी से
अनूपपुर। योग नगरी ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है। यहां हर पर्व, त्योहार एवम व्रत बडी धूम धाम से विधि अनुसार मनाए जाते हैं। वहीं आने वाले 18 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस बार हरतालिका तीज 18 सितंबर, सोमवार को मनाई जाएगी. इसे हरतालिका तीज के नाम से भी जाना जाता है। भगवान शिव का एक नाम ‘हर’ भी हैं, इसी लिए ये व्रत शिव भक्तों को अति प्रिय हैं। महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत लेती हैं। साथ ही अविवाहित कन्याएं मनचाहे और योग्य पति को प्राप्त करने के लिए ये व्रत करती हैं। माना जाता है कि हरतालिका व्रत को करने के बाद ही माता पार्वती को भगवान शिव पति के रूप में मिले थे। इसीलिए इस दिन अगर कोई विवाहिता व्रत करती है तो भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होकर उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद देते हैं। आइए जानते हैं कि इस साल हरतालिका तीज कब पड़ रही है, साथ ही जानते हैं इस व्रत की तिथि और पूजा-विधि।
हरतालिका तीज की तिथि
जैसा कि हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरतालिका तीज मनाई जाती है। वहीं, इस साल पंचांग के अनुसार यह तिथि 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर शुरू होगी और 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि के मुताबिक हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर को रखा जाना चाहिए। 
हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार हरतालिका तीज के दिन यानी 18 सितंबर को सुबह 6 बजकर 7 मिनट से लेकर 8 बजकर 34 मिनट तक पूजा करने का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद सुबह 9 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 43 मिनट तक भी पूजा करने का अच्छा मुहूर्त है। वहीं, दोपहर 3 बजकर 19 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 51 मिनट
गणेश चतुर्थी व्रत एवम गणेश स्थापना कब करे
गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस दिन भगवान गणेश के पुनर्जन्म का जश्न मनाया जाता है. गणेश जी को समृद्धि और ज्ञान का देवता भी माना गया ह।. गणेश चतुर्थी का त्यौहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद महीने की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा।