रईस की जमानत पर फैसला आज मृतक के परिजनों ने लगाई जमानत पर आपत्ति की  अर्जी 

अनूपपुर / गैर इरादतन हत्या के आरोपी अनूपपुर स्थित सर लगन पैलेस व वाटर पार्क के मालिक मो रहीश खान की जमानत पर फैसला अब से कुछ देर बाद ही  उच्च न्यायालय जबलपुर मे होने वाला है, जमानत फैसले के कुछ ही समय पूर्व  मृतक  शुभम प्रजापति के परिजन ने जमानत पर आपत्ति की फाइल  उच्च न्यायालय मे पेश की है,  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेबल नंबर 8 जस्टिस विनोद कुमार द्विवेदी के न्यायालय में  अब से कुछ देर बाद  रईस खान की जमानत को लेकर सुनवाई होने वाली है | 

 * जिले की 7 लाख जनता की निगाहें*

 उच्च न्यायालय जबलपुर मे अनूपपुर के सकरा स्थित  वाटर पार्क मे नाबालिक के डूबने से  मौत के मामले में आरोपित रहीश खान की जमानत को लेकर आज हो रही सुनवाई  जिले के तकरीबन सात लाख जनता की निगाहें हैं, आप को बता दे की 29 मई को इस मामले मे हुई सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने  मामले मे प्रथम दृश्य  पर वाटर पार्क मलिक रहीस खान की  बड़ी लापरवाही मानी थी और वाटर पार्क के संचालन के संबंधित  अनुमति के दस्तावेज आज न्यायालय में पेश करने के लिए कहां गया था, साथ ही अन्य चार बिंदुओं पर भी जानकारी पेश करने के लिए कहा गया था अब देखना है कि आज न्यायालय जमानत पर क्या फैसला देता है  |