रईस खान के सभी एफडी राजसात किये गए 

अनूपपुर / सर लगन पैलेस व सर फन सिटी के मालिक व समाज सेवा का चोला पहनने वाले अनूपपुर नगर निवासी रहीश खान के सभी एफड़ी को राज सात किया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व वसूली के लिए उन पर प्रशासन द्वारा  ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है जिस पर रहीश खान के नाम विभिन्न बैंको मे जमा टीडीआर (एफड़ी) जिसमे  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  मे जमा लगभग 15 टीडीआर  से एक लाख बहत्तर हजार पांच सौ रूपए राजसात किए गए हैं तो वही इलाहाबाद बैंक शाखा अनूपपुर से 2 टीडीआर से आठ हजार रूपए की राशि,  इंडियन बैंक से  2 टीडीआर से सोलह हजार नब्बे रूपए, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से 08 टी डी आर से सत्रह हजार एक सौ रूपए रूपए राज सात किये गए | 

*अन्य बैंको को भी लिखा गया पत्र*

एक विशेष प्रकरण मे रईस खान से शासन को आधा करोड़ से अधिक कि राशि वसूल की जानी है  जिस पर शासन स्तर से  राशि जमा करने के लिए कई बार रईस खान को पत्र लिखा गया, लेकिन उनके द्वारा कभी भी राशि जमा नहीं की गई इसके बाद जिला प्रशासन अनूपपुर ने  सख्त कदम उठाते हुए उनके द्वारा विभिन्न बैंकों में बनवाई गई लाखों रुपए की टी डी आर को राजसात किए जाने की कार्रवाई की जा रही है, जिस पर कई टी डी आर को राज सात कर लाखों की वसूली कर ली गई है व कई बैंकों को टीडीआर से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा रही है | साथ हीं कलेक्टर अनूपपुर से चल अचल संपत्ति को भी राज सात करने कि कार्यवाही भी प्रस्तावित है |