आज और 26 अगस्त को अमरकंटक एक्सप्रेस नहीं जाएगी भोपाल भोपाल से आने वाले हो जाये सावधान 24 और 27 अगस्त को भोपाल से नहीं आएगी अमरकंटक एक्सप्रेस रक्षाबंधन में पड़ सकता है खलल -@ प्रभा पटेल की रिपोर्ट

आज और 26 अगस्त को अमरकंटक एक्सप्रेस नहीं जाएगी भोपाल भोपाल से आने वाले हो जाये सावधान 24 और 27 अगस्त को भोपाल से नहीं आएगी अमरकंटक एक्सप्रेस रक्षाबंधन में पड़ सकता है खलल- @ प्रभा पटेल की रिपोर्ट
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत इटारसी–भोपाल सेक्शन में पोवारखेड़ा एवं जुझारपुर रेलवे स्टेशनों के बीच फ्लाईओवर को जोड़ने का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, इस कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित । जिसमे शहडोल संसदीय क्षेत्र और अंबिकापुर बिलासपुर रेल खंड को मध्यप्रेदश की राजधानी भोपाल और छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर को जोड़ने वाली एक मात्र ट्रैन अमरकंटक एक्सप्रेस भी शामिल है
बिलासपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु नागपुर-नई दिल्ली मैन लाइन पर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत इटारसी–भोपाल सेक्शन में पोवारखेड़ा एवं जुझारपुर रेलवे स्टेशनों के बीच फ्लाईओवर को जोड़ने का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 23 से 28 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा । अनूपपुर जिले और शहडोल संभाग के यात्रियों के लिए यह खबर किसी परेशानी से काम नहीं है 30 अगस्त को राखी है भाई बहनो के प्यार के इस त्योहार के लिए भोपाल जबलपुर इटारसी आदि स्कूली छात्र छात्राओं के लिए अपने अपने घरो में आने और जाने के लिए अमरकंटक एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रैन मणि जाती है यह तक की मधयप्रदेश की राजधनी भोपाल को जोड़ने वाली शहडोल संसदीय क्षेत्र अंबिकापुर बिलासपुर रेलखंड के लिए यह गाड़ी किसी जीवन दयनीय से काम नहीं ऐसे में त्योहार के समय इस गाड़ी का परिचालन रुकना किसी सदमे से काम नहीं
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 23 एवं 26 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 24 एवं 27 अगस्त, 2023 को भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त, 2023 को इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त, 2023 को छिंदवाडा से चलने वाली 19344 छिंदवाडा-सिवनी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।