बहिनो ने बनायी राखियां ओर हाथों में रचाई मेहदी .....,,रिपोर्ट@भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

बहिनो ने बनायी राखियां ओर हाथों में रचाई मेहदी .....
आज नगर के विद्यालय सरस्वती शिशु मन्दिर उ. मा. विद्यालय मुंगावली में राखी बनाओ प्रतियोगिता ओर मेहदी रचाओ प्रतियोगिता के आयोजन किया गया जिसमें भैया ओर बहिनो ने उत्साह से शहभागिता की लगभग 30 भैया ओर 50 बहिनो ने प्रतियोगिता में सुन्दर सुन्दर राखियां बनायी ओर एक दूसरे के हाथों में मेहदी रचाई
विद्या भारती मध्य भारत प्रान्त द्वारा संचालित विद्यालय में भैया बहिनों के सरबांगींण विकास को ध्यान में रखते हुए सामान्यतः अध्ययन और अध्यापन के साथ साथ इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से उनके कौशल के अन्य गुणों को निखारने के कार्यक्र्म भी होते है इसी के तहत आज दिनांक 16 अगस्त में विद्यालय के वन्दना सभागार में यह आयोजन किया गया
कार्यक्रम प्रभारी रविकान्ता तिवारी दीदी ने बताया कि हमारे विद्यालय में रक्षाबंधन से पूर्व हर वर्ष राखी निर्माण का कार्य भैया बहिनो द्वारा किया जाता है और मेहदी लगाओ प्रतियोगिता भी होती है इससे भैया बहिनो मे अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अबसर मिलता है और उन्हें इस कार्य मे आंनद भी मिलता है