रजिस्ट्री पट्टा होने के बाद भी अपनी जमीन को पाने के लिए दर-दर भटक रहा भूमि स्वामी*

*तमाम शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही*

अनूपपुर- अनूपपुर जिले में विशेष कर राजस्व विभाग में जमीनों की खरीद फरोख्त  में कितना बड़ा भ्रष्टाचारी हो रहा है ऐसी खबरें समय-समय पर आती रहती हैं की जमीन किसी का रजिस्ट्री किसी ने कर दी  पट्टा किसी का नेच किसी ने दिया और जमीन के दलाल और बिचौलिए भोले भाले लोगों को जमीन दिलाने के लालच देकर उन्हें फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री पत्ता व नामांतरण कराया जा रहा है और उसके बाद में वह खरीददार अपनी जमीन को पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खाता रहता है ऐसा ही एक ताजा तरीन मामला अनूपपुर का आया है जहां पर की विष्णु सिंह कुशवाहा पिता मोतीलाल कुशवाह निवासी जमुना कॉलोनी ने नरेश दहिया सुरेश दहिया निवासी वार्ड क्रमांक 11 अमरकंटक मार्ग विद्यालय के सामने अनूपपुर से जमीन खरीदा था इसके बाद रजिस्ट्री पट्टा के बाद नामांतरण भी हो गया किंतु तए बात के अनुसार विक्रेता द्वारा बाउंड्री बाल निर्माण कार्य नहीं कराया गया जिसके कारण मकान निर्माण करने में काफी परेशानी हो रही है जिसकी शिकायत विष्णु सिंह कुशवाहा ने सीएम हेल्पलाइन मंत्री महोदय एसडीएम साहब कलेक्टर महोदय जनसुनवाई में कई बार पूर्ण दस्तावेजों के साथ दिया लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई विष्णु सिंह कुशवाहा ने बताया कि वह अपनी जमीन का नक्शा तरमीम व सीमांकन के लिए कई बार अर्जी दिया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है इसकी अर्जी जब शहडोल में दिया गया तो उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड अनूपपुर चला गया है और अनूपपुर में जब इसकी शिकायत की गई तो वह भी टालमटोल कर रहे हैं अब सवाल यह उठता है कि जमीन खरीदने वाला न्याय पाने के लिए किसके पास जाए क्योंकि अपने जीवन के गाड़ी कमाई का पैसा उसने जमीन खरीदने में लगा दिया है पीड़ित विष्णु सिंह कुशवाहा ने तमाम संबंधित उच्च अधिकारियों से मांग की है कि उसकी खरीदी गई जमीन की सीमांकन का नक्शा खसरा के माध्यम से उपरोक्त भूमि उसे दिलाई जाए क्योंकि जानकारी के अनुसार विष्णु सिंह कुशवाहा भूमि स्वामी का रखवा549/2 का सुनियोजित ढंग से रिकॉर्ड ही गुम किए जाने का षड्यंत्र रचा गया है जो जांच के बाद स्पष्ट होता है सामने आ जाएगा