रमेश सिंह ने विजेता टीम के साथ रनर टीम को दी बधाई @रिपोर्ट - मो अनीस तिगाला

रमेश सिंह ने विजेता टीम के साथ रनर टीम को दी बधाई
@रिपोर्ट - मो अनीस तिगाला
अनूपपुर / कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह चोलना मे फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। श्री सिंह ने फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया।
इस फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में कुल 11 टीम ने भाग लिया। फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के फाइनल मैच पुरवा व चोडी पोड़ी के बीच खेला गया। जहाँ चोडी विजय रही
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा की फुटबॉल मैच के आयोजन के लिए चोलना के सरपंच उप सरपंच आदि लोगो को धन्यवाद देता हूं की उन्होंने युवाओ को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया। विजेता टीम के साथ रनर अप टीम को भी में बधाई देता हूं। यहाँ के खेल मैदान के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत प्रस्ताव बना कर भेजे हम प्रयास करेंगे की यहाँ पर खेल मैदान बने, इस दौरान जैतहरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राम अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी सिद्धार्थ सिंह राजा भैया, रामचंद्र केवट, राम किशोर सोनी , लवकुश एवं ग्राम के गणमान्य उपस्थित रहे |