*रहीश को मिली जमानत*

अनूपपुर / सकरा स्थित वाटर पार्क मामले मे जेल मे बंद रहीश खान को उच्च न्यायालय जबलपुर ने जमानत दे दी है, उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए शासन से इस मामले मे जांच को लेकर पूछा जहाँ पर शासन की ओर से उक्त मामले की जांच पूर्ण होने की बात कही जिस पर न्यायाधीश विनोद कुमार द्विवेदी ने  जमानत पर फैसला देते हुए  उन्हें जेल से बेल का आदेश किया |