राखी से दिया संदेश, मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं, आपका वोट आपकी ताकत

राखी से दिया संदेश, मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं, आपका वोट आपकी ताकत
अनूपपुर I भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों का अब विस्तार बढ़ने लगा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व संशोधन के लिए जोर दिया जा रहा है। इसके चलते जनजातीय क्षेत्र की आंगनवाड़ियों में बहनाओं व अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से राखी के माध्यम से आयोग के संदेश को प्रसारित किया जा रहा है।
अनोखी बात यह है कि नारियल के साथ बहन द्वारा अपने भाई को दिए जाने वाले धागे पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का स्टिकर लगा है। ऐसे ही कई तरह की राखियां बनाई गई है। जिसमें मेरा वोट मेरा अधिकार के साथ ही मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम जरूरी, आपका वोट आपकी ताकत, सोच समझकर वोट करें जैसे संदेश वाली राखियां बांधी गई है।