राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विद्यार्थियों को किया जागरूक, शपथ दिलाई भविष्य की जरूरतों के लिए ऊर्जा का संरक्षण जरूरी-हिमांशू तिवारी

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विद्यार्थियों को किया जागरूक, शपथ दिलाई
भविष्य की जरूरतों के लिए ऊर्जा का संरक्षण जरूरी-हिमांशू तिवारी
उमरिया- राजकीय माध्यमिक विद्यालय गिंजरी में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस युवा टीम उमरिया के द्वारा कार्यक्रम आयोजित गया। विद्यालय प्रधान अध्यापक सुधा पटेल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 14 दिसंबर के दिन राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस 1991 से ऊर्जा संरक्षण को लेकर शुरू किया गया है। जिससे ऊर्जा के नवीकरणीय योग्य संसाधनों का अधिक सदुपयोग करें।यदि हम कोयला पेट्रोलियम का लगातार प्रयोग करते रहे तो आने वाले समय में यह संसाधन समाप्त हो जाएंगे । इससे हमारे देश में ऊर्जा का संकट पैदा हो जाएगा इसलिए भविष्य को देखते हुए बेहतरीन ढंग से ऊर्जा का उपयोग करें ताकि देश में ऊर्जा के संकट को होने से बचा सके। टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने कहा कि आधुनिक समय में ऊर्जा का हमारे जीवन में काफी महत्व है। हम प्रतिदिन के जीवन में ऊर्जा का उपयोग विभिन्न रूपों में करते हैं। ऐसे में भविष्य में ऊर्जा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसका संरक्षण आवश्यक है।उन्होंने कहा कि ऊर्जा स्रोतों को बचाने के लिए सभी को व्यक्तिगत प्रयास करने होंगे।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधा पटेल,शिक्षिका प्रिया सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लष्मी सिंह, सरस्वती बैगा, लीला सिंह,युवा हिमांशू तिवारी,खुशी सेन, विद्यालय छात्र हेमंत कुमार बैगा, कन्हैया बैगा देवराज बैगा, स्वाति मेहरा,रजनी सिंह,स्नेहा सिंह , अनामिका पनिका प्रतिभा सिंह आकांक्षा मेहरा एवं सभी उपस्थित रहे।