राजनगर : कैरियर मेले का हुआ आयोजन विद्यार्थियों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 


 राजनगर- समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनगर में कैरियर मेले का आयोजन किया,इस कार्यक्रम में मायाराम कोल अनुविभागीय अधिकारी कोतमा मुख्य अतिथि के रूप में एवं ईश्वर प्रधान तहसीलदार  ,सुनील कुमार चौरसिया अध्यक्ष नगर परिषद डूमर कछार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के रिसोर्स पर्सन के रूप में बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया राजनगर के जय सिंह ,डॉक्टर एस. एस. नायक  चिकित्सा अधिकारी राजनगर उपक्षेत्र, सनत कुमार द्विवेदी कार्मिक अधिकारी राजनगर उपक्षेत्र,हीरासिंह प्राचार्य महाविद्यालय राजनगर, गजेंद्र सिंह सिकरवार सामाजिक कार्यकर्ता,नंदलाल यादव,सचिव जिला फुटबॉल एसोसिएशन ने छात्रों को अपने अपने क्षेत्र से संबंधित कैरियर के संबंध में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बनगवा (राजनगर ) आर.के. कुशवाहा, सनत पांडेय उपनिरीक्षक थाना रामनगर, संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज अनूपपुर के डायरेक्टर अंकित शुक्ला,एमजीआई कंप्यूटर संस्थान के प्राचार्य रविंद्र तिवारी,मां संतोषी कंप्यूटर संस्थान के प्राचार्य संजीव  प्रजापति, व्यवसायिक शिक्षक आईटी ट्रेड राजकुमार विश्वकर्मा एवं सुरक्षा ट्रेड के विनोद उपाध्याय ने बच्चों को क्षेत्र से संबंधित कैरियर के उत्थान हेतु बहु उपयोगी जानकारियां दी। कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी राजनगर, हाईस्कूल रेउंदा, हाईस्कूल डोला ,हाई स्कूल पौराधार के छात्र एवं उनके प्राचार्य राम सिंह कुशवाहा, श्रीमती निर्मला कुशवाहा एवं सूरज पनिका तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सुनील कुमार चौरसिया ने पत्रकारिता,एनजीओ सेक्टर,एवं राजनीति में युवाओं की भूमिका के बारे में छात्रों को सारगर्भित बातें बताई, मुख्य अतिथि ने  एवं तहसीलदार कोतमा ने राजस्व के क्षेत्र में बच्चे कैसे तैयारी करें, इस विषय पर प्रकाश डाला।
 मंच का सफल संचालन एसके मानिकपुरी प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य एस.के. सक्सेना ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया कार्यक्रम को सफल बनाने में  हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।