राजनगर मे  परीक्षा पे चर्चा 2023 के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

अनूपपुर / छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए ‘शिक्षा मंत्रालय’ भारत सरकार के आदेशानुसार कोयलांचल क्षेत्र  राजनगर से लगे हुए केंद्रीय विद्यालय झगराखांड मे 23 ​​जनवरी 2023 को परीक्षा पे चर्चा 2023 के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केंद्रीय विद्यालय एस.ई.सी.एल. झगराखांड को  एमसीबी जिले का नोडल केंद्र नियुक्त किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय विद्यालय एस.ई.सी.एल. झगराखांड में निर्णायक मंडल के  सदस्यों को पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया। केंद्रीय विद्यालय झगराखांड में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (MCB) जिले के केंद्रीय विद्यालय मनेंद्रगढ़,सेंट पैट्रिक अकैडमी, एएचपीएस मनेंद्रगढ़, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मनेंद्रगढ़, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल ट्राइबल, मनेंद्रगढ़, विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेंद्रगढ़, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, शासकीय हाई स्कूल झगराखण्ड, शासकीय हाई स्कूल नई लेदरी,शासकीय हाई स्कूल बेलबेहरा, शासकीय हाई स्कूल पाराडोल, शासकीय हाई स्कूल बंजी, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बुंदेली, शासकीय हाई स्कूल बरकेला, शासकीय हाई स्कूल छिपछिपी, केंद्रीय विद्यालय झगराखण्ड, केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी  से 100 चुनिंदा प्रतिभागियों ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के छात्रों, राज्य बोर्ड, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों से विचारों की इस अनूठी रचनात्मक अभिव्यक्ति में विविध भागीदारी देखने को मिली। प्रतियोगिता का विषय माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स (परीक्षा योद्धा) में दिए हुए 25 मंत्रों पर आधारित था।
इस चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 100 छात्रों ने भाग लिया। सभी छात्रों को  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिखित हुई पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ सप्रेम भेंट की गई। चित्रकला  प्रतियोगिता  25 अलग-अलग उपविषयों पर आधारित थी। प्रतियोगिता के पश्चात निर्णायक मंडल  ने पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का नाम ऋषिका विश्वकर्मा प्रथम स्थान, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, आदित्य कुमार अग्रवाल द्वितीय स्थान केंद्रीय विद्यालय मनेन्द्रगढ़, भावना राय तृतीय स्थान केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी, कु. साक्षी चतुर्थ स्थान केंद्रीय विद्यालय झगराखांड व संजना साहिश दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल को पंचम स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के पश्चात पांच  सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को स्वतंत्रता सेनानियों की पुस्तकों की एक प्रति और राष्ट्रीय महत्व के विषय पर आधारित एक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह पूरे देश में आयोजित होने वाली एक ऐसी चित्रकला प्रतियोगिता थी जिसका लंबे समय से अत्यंत उत्साह के साथ छात्र और शिक्षक इंतजार कर रहे थे कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य वाय. के. सोलंकी  ने छात्रों को निर्भीक होकर, निरंतर अभ्यास,पोष्टिक भोजन व भरपूर निद्रा लेने  का मन्त्र दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री धर्मेद्र कुमार द्वारा परीक्षा में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन  मनीष गौतम एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र पाल चौधरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों कर्मचारियों व विद्यार्थियों का सहयोग रहा।