भू माफिया से रेत माफिया बने मोगली उर्फ राजेश तिवारी की गाड़ी नागदहा से अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते जप्त 
अनूपपुर - अनूपपुर जिले में अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है आप इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि अभी हफ्ते भर नही हुए थे रेत माफिया राजेश तिवारी उर्फ मोगली की गाड़ी पकड़े हुए खनिज विभाग ने अवैध रेत का परिवहन करते इन महाशय का एक डम्फर जप्त कर कार्यवाही कर ही रही थी कि यह रेत माफिया दूसरी तरफ अपने दूसरे डम्फर से नगदहा घाट से लगातार रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को अंजाम देने में जुटा रहा और सोमवार की सुबह एक बार नगदहा में राजेश तिवारी उर्फ मोगली के द्वारा गाड़ी क्रमांक mp65ga 1321से अवैध उत्खनन कर रेत के अवैध परिवहन को अंजाम दिया जा रहा था सूचना मिलने पर मौके में पहुंची खनिज विभाग ने नगदहा घाट पर अवैध उत्खनन और परिवहन में जुटी गाड़ी को जप्त किया गया और कार्यवाही की खबर है,हम आप को बता दे राजेश तिवारी उर्फ मोगली पहले भू माफिया के नाम से प्रसिद्ध था और लगातार जमीन की दलाली में विवादित होने के बाद अवैध खनिज माफिया बनने की तरफ कदम बढ़ाया था हम आप को बता दें मोगली लगातार जिला प्रशासन,पुलिस,खनिज विभाग के आंखों में धूल झोंकते हुए इस अवैध कारोबार को लगभग एक महीने से अंजाम दे रहा था और इस माफिया के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि जिस व्यक्ति की गाड़ी हफ्ते भर पहले पकड़ी जा चुकी हो इसके बावजूद भी ये माफिया रुकने का नाम नही ले रहा था और लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन को अंजाम दे रहा था,राजेश तिवारी उर्फ मोगली के बेखौफी का अंदाज आप इसी बात से लगा सकते है कि इसके द्वारा अपनी बोलेरो गाड़ी में म0प्र0 शासन लिख कर रात के रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में मोनिटरिंग के लिए स्तेमाल किया जा रहा था जिसकी खबर हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया था ,वही अब यह जरूरी हो जाता है कि खनिज विभाग नगदहा घाट से अब तक कितने रेत  का अवैध उत्खनन किया गया है उसकी नाप कर राजेश तिवारी उर्फ मोगली पर उस हिसाब से जुर्माना करते हुए डम्फर को राजसात की कार्यवाही करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने की कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए,
एक तरफ जहां सारे रेत माफिया शांत बैठ गये थे वही राजेश तिवारी इस मौके को भुनाने में लगातार जुटा रहा और अपने आप को जिले का बड़ा रेत माफिया साबित करने के लिए लगातार करहिबाह,तिपान,नगदहा से अवैध उत्खनन के कारोबार को अंजाम देता रहा,
जिला प्रशासन और खिनज विभाग को इन अवैध उत्खनन वाली जगहों पर बाकायदा जाँच करवाते हुए यह देखना चाहिए कि इन माफियाओं ने सरकार के कितने राजस्व की चोरी की और उसको भरपाई इनसे वसूल कर करते हुए गाड़ी को राजसात करना चाहिए,इस पूरे अवैध कारोबार में राजेश तिवारी उर्फ मोगली अकेला नही है इस काम मे उसके दोनों बेटे लगातार रात भर पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए मोनिटरिंग का कार्य करते है और यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि पिता पुत्र लगातार रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल है और  सरकार के करोड़ो रूपये के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे है