टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर कार्यों में प्रगति लाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य गीत प्रगति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
राजस्व वसूली तथा विकास कार्यों के संबंध में भी दिए निर्देश
अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की कार्यवाही समीक्षा करते हुए निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। समय-सीमा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर सी पी पटेल, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। वर्चुअल माध्यम से विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को कार्यों के पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के चारों विकासखण्डों में सिलाई सेन्टर की स्थापना तथा बीजापुरी में स्वरोजगार गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्यों की समीक्षा कर तेजी लाने, शिक्षकों के क्रमोन्नति, समयमान-वेतनमान प्रदाय किए जाने के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को शिक्षकों के स्वत्वों का निराकरण करने तथा विद्यालयों में लाइब्रेरी की स्थापना की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य गीत प्रगति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, सहकारिता विभाग को समन्वित कार्ययोजना पर कार्य करने को कहा, ताकि क्लस्टर स्तरीय गतिविधि से विकास परिलक्षित हो सके। नगरीय निकायों को कलेक्टर ने स्वनिधि से समृद्धि योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में अनूपपुर स्थित आरओबी कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य की गति बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए। नगरपालिका अनूपपुर अंतर्गत सामतपुर तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य तथा सड़क निर्माण में पोल शिफ्टिंग के कार्य में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में राजस्व विभाग अंतर्गत राजस्व वसूली तथा राजस्व विभाग अंतर्गत लंबित प्रकरणों को निराकृत किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में जिले के सभी हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में बच्चों के पढ़ाई के सिलेबस को पूर्ण करने के लिए 50 दिवसीय कार्ययोजना बनाकर कार्य करने, रेमेडियल क्लास के संचालन तथा कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर कोर्स को पूरा कराने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जाने तथा मॉनीटरिंग के संबंध में सहायक आयुक्त को निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले शिविरों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत स्वास्थ्य शिविर तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के शिविर लगाए जाने के संबंध में विस्तृत निर्देश शासन स्तर से प्राप्त हुए हैं। जिसका क्रियान्वयन जिले में करने सभी विभागीय अधिकारी गतिविधियां आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों की मॉनिटरिंग कर व्यवस्थाओं पर निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय के निर्माण कार्य को इस माह के अंत तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में लंबित भूमि आवंटन प्रकरणों का निराकरण करने तथा कोदो प्रसंस्करण यूनिट से निर्मित कोदो कुकीज की उत्पाद क्षमता को बढ़ाए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए।