राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत थाना अंतर्गत सरवाही में युवक को जान से मारने का प्रयास

राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत थाना अंतर्गत सरवाही में युवक को जान से मारने का प्रयास
राजेंद्रग्राम / राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत सरवाही में जान से मारने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता कमल कुमार साहू पिता संतराम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी सरवाही थाना राजेन्द्रग्राम का हमराह सोनू कुमार यादव के उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराया कि, आज दिनांक 30/03/2023 को समय 11.30 बजे दिन में, मैं व राजेन्द्र कुमार यादव, राकेश कुमार यादव के किराना ठेला के सामने रोड सरवाही में खड़े थे, तभी गांव का पूरन सिंह मरावी आया और राजेन्द्र कुमार यादव से किसी बात को लेकर झगड़ा विवाद करने लगा और वहीं पड़े पत्थर को उठाकर राजेन्द्र यादव को मारा जो राजेन्द्र यादव को नहीं लगा तब वह राजेन्द्र कुमार यादव से लिपट कर उसका गला पकड़ कर रोड में पटक दिया तथा गला को दबा कर उसके छाती पर के ऊपर चढ़ गया था | राजेन्द्र कुमार यादव बेहोश हो गया तब में दोड़कर पूरन सिंह को पकड़ लिया तब तक गांव के नील्लू एवं सोनू कुमार यादव तथा गांव के कई लोग आ गये, तब में पूरन सिंह मरावी वहां से भाग गया तब हम लोग राजेन्द्र कुमार यादव को बेहोशी हालात में राजेन्द्रग्राम अस्पताल लाये जहां डाक्टर साहब द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना देता हूँ। कार्यवाही की जाये, सूचना देता हूँ, कार्यवाही की जाये। सूचना पर मर्ग क्रमांक 19/2023 धारा 174 जा. फो. का कायम कर जांच में लिया गया।