राजेंद्र ग्राम मे ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत

राजेंद्र ग्राम मे ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत
राजेंद्र ग्राम/ थाना राजेंद्र ग्राम अंतर्गत लघाटोला के पास और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर सोमवार को सुबह 11 बजे तक़रीबन राजेंद्र ग्राम की ओर से अनूपपुर जा रहे दोनों वाहन मे से ट्रक हाइवा ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जहाँ ट्रैक्टर अनियात्रित होकर छतीग्रस्त हो गया व ट्रैक्टर ड्राइवर भी घायल हो गया जिसे राजेंद्र ग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया |