आज जो कुछ भी हूं अपने पत्रकार साथियों की वजह से हूं. राज्य मंत्री गुलाब कमरों

राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने किया मनेन्द्रगढ़ जिले के पत्रकार भवन का भूमिपूजन ,
प्रेस क्लब मनेन्द्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

 


मनेन्द्रगढ़ । एम.सी. बी. प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 15 लाख की लागत से बनने वाले पत्रकार भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक भरतपुर और सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री  गुलाब कमरो, विशिष्ट अतिथि कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ पी एस ध्रुव, पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़  टी आर कोसिमा, रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अम्बेडारे, जनपद अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़ डा. विनय शंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य उषा करियाम, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, प्रेस कौसिल कोरिया के अध्यक्ष प्रविन्द्र सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत चैनपुर उजित नारायण सिंह समेत सम्मानित जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
इस मौके पर विधायक भरतपुर  गुलाब कमरो ने भवन के लिए 5 लाख रु. एवं NH 43 से पत्रकार भवन तक जाने के लिए सड़क निर्माण करवाने की भी घोषणा की.उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित पत्रकार भवन स्थल भरतपुर विधानसभा मे आता है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कि आसंदी से बोलते हुये गुलाब कमरों ने सभी पत्रकारों को इस बड़ी उपलब्धि के बधाई दी और एक ऐसी बात कही जो आमतौर पर नेता किसी सार्वजनिक मंच से कहने से बचते है कमरों ने साफ साफ कहा कि मै आज जिस पद पर बैठा हूँ वहां तक पहुँचाने मे मेरे क्षेत्र के तमाम पत्रकार साथियों का सहयोग है. जो मेरे संघर्ष के दिनों से विपक्ष मे रहते हुये मेरे हर काम को प्रमुखता से अपने अपने समाचार माध्यम मे जगह देतें रहे हैं.और मेरी हर बात को मेरे मतदाता मेरी प्यारी जनता तक पहुँचाते रहे है. उसी का परिणाम है आज मै यहां आप  सबकी सेवा कर रहा हूँ.


पारदर्शितापूर्वक कार्य करने पत्रकारों ने ली शपथ
कार्यक्रम के अगले चरण में हॉटल हसदेव इन में एमसीबी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शपथ अधिकारी प्रथम अपर जिला एवं सत्र
न्यायाधीश मानवेंद्र सिंह तथा द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमारी सुनीता साहू के द्वारा
एमसीबी जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों संरक्षक रामप्रसाद गुप्ता व राजीव वर्मा, संयोजक
सतीश गुप्ता, सलाहकार मृत्युंजय चतुर्वेदी व रमन सिंह, अध्यक्ष रंजीत सिंह, महासचिव सरवर
अली, सचिव गुरदीप अरोरा व भीमसेन गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा, अभिजीत मुखर्जी, देवेंद्र
पांडेय व दिनेश द्विवेदी, संयुक्त सचिव अरूण श्रीवास्तव व महेश साहू, संगठन सचिव धीरज मौर्य
व नीलेश प्रताप सिंह एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों में श्रीकांत शुक्ला, प्रवीण निशी, रफीक मेमन व
विनय पाण्डेय को पदीय दायित्वों के अधीन रहकर सत्यनिष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कत्र्तव्यों
का निर्वहन करने तथा पत्रकारिता के उच्च मानदंडों का पालन करते हुए संगठन के लिए पूरी
पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो, कार्यक्रम अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि कलेक्टर पीएस धु्रव, एसपी टीआर कोशिमा, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम एवं जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू रहे।

प्रेस क्लब ने किया अतिथियों व शख्सियत का सम्मान 
प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानननीय अतिथियों, प्रेस कौंसिल ऑफ कोरिया के पदाधिकारियों और सदस्यों, जनसहयोग से  सिद्धबाबा धाम में केदारनाथ की तर्ज पर मंदिर निर्माण कराए जाने के लिए सिद्धधाम सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज कक्कड़ व सदस्य चंद्रकांत चावड़ा, जिले के वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय के साथ वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सोनी का शॉल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। वहीं ब्लॉसम एकेडमी के संचालक सरदार जसपाल सिंह कालरा एवं विजय इंग्लिश मीडियम के संजय सिंह सेंगर के द्वारा अपनी ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर क्लब का सम्मान किया गया। पवित्र उद्देश्य के साथ पत्रकारिता करने की सीख देतें हुये कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि प्रेस से लोकतंत्र जीवित है। उन्होंने कहा कि देश, राज्य और जिले की पहचान प्रेस से है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार का गठन होने के बाद से प्रेस के प्रति अच्छा वातावरण बना है। विधायक ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर पीएस धु्रव ने पत्रकारिता क्या है? इस पर अपने विचार रखते हुए इसके उद्भव और विकास पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलेक्टर ध्रुव  ने कहा कि प्रशासन और पत्रकार मिलकर नवीन जिले को विकास की ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। उन्होंने शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार समाज के अंतिम छोर तक करने का आग्रह किया। न्यायाधीश मानवेंद्र सिंह ने प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई देते हुए
समुचित जानकारी के साथ खबरों के प्रकाशन और पवित्र उद्देश्य के साथ पत्रकारिता किए जाने
की सीख दी। अन्य अतिथियों ने भी प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों और साथियों को बधाई व
शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार रखे। कोरिया एवं नवोदित जिला एमसीबी के पत्रकारों की
गरिमायी उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत
शुक्ल एवं सतीश गुप्ता तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग
देने वाले समस्त जनों के प्रति पत्रकार रामचरित द्विवेदी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।