राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा हेतु जिला कन्ट्रोल रूम स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07659-222917

राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा हेतु जिला कन्ट्रोल रूम स्थापित
कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07659-222917
अनूपपुर / रविवार 17 दिसम्बर को राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2023 जिले के 6 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 1850 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र संबंधित आवष्यक जानकारी से अवगत कराने तथा परीक्षा केन्द्र से समय-समय पर आवष्यक जानकारी प्राप्त करने हेतु कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर के कक्ष क्रमांक-56 में स्थापित कन्ट्रोल रूम को परीक्षा के लिए जिला कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07659-222917 है। परीक्षा हेतु स्थापित जिला कन्ट्रोल रूम में सुपरवाईजर श्री नदीम सोहैल एवं कन्ट्रोल रूम ऑपरेटर जेसा सिंह बंजारा की ड्यिूटी 17 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से शाम 7 बजे तक लगाई गई है।
रविवार 17 दिसम्बर को राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2023 जिले के 6 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों की जानकारी एवं प्रतिवेदन परीक्षा के पूर्व एवं परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात् साफ्टवेयर के माध्यम से भेजे जाने हेतु एनआईसी अनूपपुर की जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी की ड्यिूटी लगाई गई है।