*राज्य स्तरीय महिला खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल विजेता रहा इंदौर* @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
*राज्य स्तरीय महिला खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल विजेता रहा इंदौर*
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर से 8 संभागों की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 3 नवंबर को रीवा संभाग की टीम व इंदौर संभाग की टीम के मध्य खेला गया जहां पर इंदौर संभाग की टीम ने प्रतियोगिता जीत हासिल कर विजेता ट्राफी पर हासिल की, समापन अवसर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा की राज्य स्तरीय महाविद्यालीन प्रतियोगिता का क्षेत्र में पहली बार आयोजन हुआ है जिसका लाभ निश्चय ही यहाँ के आदिवासी अंचल के बच्चों को मिलेगा, आदिवासी अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हमारे कुछ गरीब बच्चे खेलने में अच्छे होते हैं लेकिन अच्छा मंच ना मिलने की वजह से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित नहीं कर पाते, समारोह की विशिष्ट अतिथि अंजूलिका सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका अनूपपुर ने महाविद्या का परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से नगर गौरवान्वित हुआ है, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि महाविद्यालय को जिला स्तरीय महिला खो-खो प्रतियोगिता से लेकर , संभाग व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 8 संभागों की टीमों ने हिस्सा लिया,इसअवसर पर शासकीय महाविद्यालय वेंकटनगर के प्राचार्य डॉ आर के सोनी, शा महाविद्यालय जैतहरी के प्राचार्य डॉ आर एस वाटे, वरिष्ठ अध्यापक डॉ जे के संत, क्रीड़ा अधिकारी डॉ एस बी पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, पार्षद प्रवीण सिंह, आदि उपस्थित रहे
*इन्हे मिला ख़िताब*
प्रतियोगिता का फाइनल मैच की विजेता टीम इंदौर संभाग की खिलाड़ियों को सांसद हिमाद्री सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह बघेल ने विजेता ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया|
*इनका रहा सराहनीय योगदान*
दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय शहडोल के क्रीड़ा अधिकारी डॉ एस बी पांडेय, प्रो देवेंद्र बागरी, प्रोफेसर विनोद कोल, प्रो प्रीति वैशय,प्रो अजय राज सिंह राठौर, प्रो संजू द्विवेदी, डॉ बृजेंद्र सिंह, प्रो डॉ शैली अग्रवाल, क्रीड़ा अधिकारी दिलीप शुक्ला, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के क्रीड़ा अधिकारी रामायण वर्मा, शासकीय कन्या महाविद्यालय अनूपपुर के क्रीड़ा अधिकारी इंद्रनारायण कांछी , संतोष सोलंकी संतोष सिंह, राजेश उपाध्याय आदि सराहनीय भूमिका रही|