*रात भर जेल मे करवटें बदलते रहा रहीश*

*रात भर जेल मे करवटें बदलते रहा रहीश*
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर का रहीश जादा जिसके विरुद्ध कल अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा कायम कर न्यायालय में पेश किया था जहाँ उसे जिला जेल की कैदीयों की बैरीक मे रखा गया सूत्र बताते हैं कि आरोपित रहीश खान जेल में पहली रात करवटें बदलता रहा पूरी रात नींद नहीं आई। सूत्रों के मुताबिक रहीश रात के वक्त उठ-उठ कर बैठता रहा। रात भर मच्छर काटते रहे मच्छरों के कारण कई बार बदबूदार कंबल ओढ़ कर बैठने की कोशिश की ,तो वही फर्श पर लेट जाता था । रहीश ने रात में जेल का खाना भी नहीं खाया, देर रात जब उसे ज्यादा भूख लगी तो जेल की ही एक रोटी खाई, रहीश को इस बात की चिंता सता रही थी कि अब उसका क्या होगा ?
*रहीश को नहीं पसंद आ रहा जेल का माहौल*
रहीश को जेल का माहौल पसंद नहीं आ रहा है। किसी तरह से वो खुद इस माहौल में ढालने का प्रयास कर रहा है। गुमसुम नजरों से रहीश जेल को चारो तरफ निहार रहा है। कोतवाली पुलिस ने उनकी 14 दिन की न्यायिक रिमाइंड ली है | सोमवार को बहस के बाद जमानत के लिए सीजेएम न्यायालय ने कल 14 मई मंगलवार का दिन निर्धारित किया है|
जेल में बंद कैदी उसे हैरानी भरी नजरों से देख रहे
सूत्रों के मुताबिक जेल में बंद कैदी रहीश को हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं। अनूपपुर नगर के रहीश जादे जो अपने बड़बोले पन के लिए नगर मे खूब मशहूर थे । वहां पर पहले मौजूद बंदी रहीश को हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं।
*सुबह बाकी कैदियों के साथ ही उठे*
बताया जाता है कि 12 मई रविवार को रात मे आम कैदियों की ही तरह रहीश को खाना दिया गया और वह जमीन पर ही सोए। सुबह कैदियों के उठने के समय वह उठ भी गए और किसी आम कैदी की तरह ही इन्हें चाय नाश्ता दिया गया है। सोमवार को उन्हें जेल मैनुएल्स के ही अनुसार खाना दिया गया, पूरे दिन की दिनचर्या आम कैदियों के ही टाइप उनकी गुजरी |
*सुरक्षा कर्मियों में चर्चा*
सूत्रों बताते है जेल की ड्यूटी बदलते ही सुरक्षा कर्मचारियों में रईस खान को लेकर जोरदार चर्चा होती रही, जेल से कुछ दूरी पर बनाए गए अवैध वाटर पार्क मे मासूम की मौत के बाद पुलिस ने मौत का जिम्मेदार पार्क के मालिक रहीश खान और उसके मैनेजर अंसार खान को मना और उनके विरुद्ध अपराध कायम कर न्यायालय में पेश किया था जहाँ उसे जेल भेज दिया गया |
इनका कहना है
पुलिस ने रहीश खान व अंसार खान की 14 दिन की रिमांड ली है, जहाँ न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेजा गया है
अरविंद जैन
टी आई अनूपपुर