शारदा मंदिर में नौ दिनों तक रामकथा की होगी अमृत वर्षा , भव्य शोभायात्रा के साथ हुई शुरुआत,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम उमरिया

शारदा मंदिर में नौ दिनों तक रामकथा की होगी अमृत वर्षा
भव्य शोभायात्रा के साथ हुई शुरुआत
नौरोजाबाद --- नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित देवगवां खुर्द में मां शारदा मंदिर में रामकथा महायज्ञ का आयोजन किया गया है ।जिसकी शुरुआत भव्य शोभायात्रा के साथ हुई ।विगत दिवस दोपहर तीन बजे रामकथा की शोभायात्रा शारदा मंदिर प्रांगण से धर्म ध्वजा पताका लेकर निकली जो अत्यंत हर्षोल्लास के साथ बाजे गाजे एवं आतिशबाजी के साथ सस्तरा और देवगवा खुर्द के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः कथा स्थल पहुंची, जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा अपनी पूर्णता को प्राप्त करते हुए पूजा कथा में तब्दील हो गया । कथा वाचिका पूज्या आराधना देवी जी श्रीधाम काशी के व्दारा कथा के शुभारंभ में रामायण ग्रंथ की महिमा का विस्तार से वर्णन किया।यह कथा 16 मार्च को कलश यात्रा ग्रंथ महिमा ,17 मार्च को सती प्रंसग, पार्वती का तप,शिव पार्वती विवाह, 18 मार्च को मनु शतरूपा की तपस्या ,नारद मोह, राम जन्म की कथा , 19 मार्च को रामचंद्र की बाल लीला , विश्वामित्र का आगमन, ताड़का वध, सुबाहु वध,, जनक पुरी प्रस्थान, गंगा महिमा,20 मार्च को पुष्प वाटिका ,गौरी पूजन, धनुष भंग ,लक्ष्मण परसुराम संवाद राम जानकी विवाह,21 मार्च को राम वन गमन, 22 मार्च को को राम राज्यभिषेक के साथ पूर्ण होगी , तथा 23 मार्च को हवन, कन्या भोजन, और विशाल भंडारा के साथ समापन होगा ।