डोला बैरियर पर खुलेआम हो रही है अवैध वसूली

डोला बैरियर पर खुलेआम हो रही है अवैध वसूली
अनूपपुर - रामनगर डोला बैरियर पर अवैध वसूली का खेल जोरों पर अब भी चल रहा है। यह देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ये बेरियर परिवहन विभाग ने प्राइवेट रूप से ठेके पर दे दिया है जिसके चलते इस बैरियर को पिछले लंबे समय से गुण्डा तत्वो ने अघोषित रूप से कब्जा रखा है। बताया जाता है कि यहां अवैध वसूली के लिए रखे प्राइवेट गुंडों द्वारा कार्यवाही का झूठा डर दिखाकर कागजों को जप्त करने की धमकी देकर अबैध वसूली की जा रही है। इससे न केवल राजस्व की हानि पहुंच रही है बल्कि बैरियर पर लुटपाट का माहीत निर्मित कर रखा है। इस बेरियर पर बाहरी गुंडों द्वारा परिवहन विभाग वाहनों से खुलेआम अवैध वसूलीकरवा रहा है जिससे हर माह साठ गाठ करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को हर माह लाखों की काली कमाई हो रही है। यह बता दें कि इस गोरखधंधे में आरटीओ, पुलिस और कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत जगजाहिर है जो प्राइवेट गुटों की मदद से खुलेआम अधिकारियों के संरक्षण में रामनगर डोला के अघोषित कर्मचारी रूप में बैरियर पर कब्जा जमाकर अवैध वसूली का खेल चला रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ बेरियर से होने वाली काली कमाई का हिस्सा जिले से लेकर संभाग तक वितरण किया जा रहा है। जिससे सरकार को हर माह लाखों कि राजस्व हानि हो रही है।
हमेशा विवादों में रहे हैं वैरियर
रामनगर डोला बेरियर पर होने वाली अवैध बसूली का काला खेल हमेशा से विवादित रहा है,इस पूरे खेल में स्थानीय गुण्डों और परिवहन विभाग को भूमिका संदिग्ध है। विदित है कि इस बैरियर से होकर अंतर्राज्यीय वाहन गुजरते है। यह बेरियर मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ता है। इस बैरियर से गुजरने वाले वाहनों की जांच परिवहन विभाग के द्वारा की जाती है। सूत्रों की मानें तो इस मार्ग से निकासी के एवज में ओवरलोड ट्रक, ट्रॉला से हजारों रुपए प्रति वाहन वसूले जाते है। आखिर कब तक अवैध वसूली का खेल चलता रहेगा और सरकार को राजस्व का नुकसान होते रहेगी।