सड़क पर खड़े ट्रेलर में पीछे से टकराया, सिर फटने से मौके पर गई जान
अनूपपुर-  जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क पर खड़े ट्रेलर से दो पहिया वाहन सवार युवक पीछे से टकरा गया। सिर फटने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक पर धारा 304ए का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर एमपी 18एच 5588 के चालक ने फुलकोना में अपने डंपरको धनेश्वर दास चौधरी के घर के सामने सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था। वाहन चालक ने ना तो साइड इंडिकेटर चालू किया गया था और ना ही बैक लाइट। इसके कारण बाइक सवार घनश्याम सिंह गोड पिता गणेश सिंह (22) निवासी डोंगरिया कला थाना बिजुरी उससे टकरा गया। वह सेमरा की तरफ से बिजुरी जा रहा था। सिर फटने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद रामनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रेलर चालक पर केस दर्ज कर लिया है।